मोदीनगर

वीरांगना झलकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में निःशुल्क चिकित्सा कैंप

एनपीटी मोदीनगर ब्यूरो

मोदीनगर। विजयनगर सभासद सारिका राणा और निवोक फाउंडेशन के निवोक सुपर स्पेशलिट हॉस्पिटल की ओर से वीरांगना झलकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शिव मंदिर में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। विजयनगर क्षेत्र से कैंप में सैकड़ों लोग स्वास्थ जांच कराने पहुंचे। हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ की जांच कर दवा दी। मेडिकल डायरेक्टर मानिक गुप्ता ने कैंप में स्वास्थ जांच कराने आए लोगों को धूँप से बचने, बदलते मौसम से बढ़ रही बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया। डॉक्टरों ने कैंप में शुगर, ब्लड, ब्लडप्रेशर व बीएमआई सहित आदि जांचों को किया। सभासदपति राहुल राणा, ने बताया हम अपने वार्ड के लोगो को सभी योजनाओ का लाभ दिलाना चाहते समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे ताकि वार्ड के लोगो की लाभ मिल सके | निवोक फाउंडेशन के मार्केटिंग मैनेजर अविनाश त्यागी ने कहा कि सभासद सारिका राणा के सहयोग से हम एक सफल कैंप का आयोजन कर पाये जिसमे सैकड़ो लोगो ने लाभ उठाया है इस मौके पर डॉक्टर जे. ए. खान, डॉक्टर डीके धीमान आई स्पेशलिस्ट, डॉक्टर शिल्पा एम एस, डॉक्टर अंकित पीडियाट्रिशियन, डॉक्टर हर्ष विज पल्मोनोलॉजिस्ट, एनएस रीना, समाज सेवक नीरज बत्रा, नूतन खटियान, संदीप शर्मा, विकास, मार्केटिंग जीएम अनुज त्यागी मीडिया प्रभारी योगेन्द्र गोस्वामी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button