मुरादाबाद

खाध विभाग की टीम ने 6 ठीकानों पर छापेमारी कर लिए नमूने

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो

मुरादाबाद । सहायक आयुक्त खाद के निर्देश पर गठित खाद्य विभाग की टीमों ने जिले में मिलावटी दूध की बिक्री रोकने के लिए छापामारी की

टीम ने संभाल रोड बाईपास के निकट मोहम्मद कासिम पुत्र शमशाद निवासी ग्राम गुरेर थाना व पोस्ट में मैनाठेर जनपद मुरादाबाद से मिश्रित दूध के नमूने लिए
इसके अलावा हैदर अली पुत्र आस्कर निवासी ग्राम अहलादपुर थाना मैनाठेर से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया गया

मनकुआं मोड़ रोड कालू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुंडिया मलूकपुर से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। गांव मुकुटपुर एहरोला से प्रीतम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह से मिलावटी खोए का नमूना भी टीम ने लिया है।

मौके पर प्रीतम सिंह मिल्क पाउडर तथा वनस्पति मिलकर खोया तैयार कर रहा था 25 किलो मिल्क पाउडर जिसकी कीमत 11250 तथा 4 किलोग्राम वनस्पति इसकी कीमत 716 रुपए विक्रेता द्वारा बताई गई जिन्हें सील करके विक्रेता के सुपुर्द कर दिया गया है खाद लाइसेंस पंजीकरण न होने के कारण खोया निर्माण पर रोक लगा दी गई है। ग्राम मुकुटपुर अहरौला से ही दूध से भरी हुई पिकअप गाड़ी को रोक कर दूध का निरीक्षण किया गया गाड़ी में लगभग 24 कंटरो में लगभग 1080 लीटर दूध था

विक्रेता कासिम अली पुत्र कुद्दूस निवासी ग्राम हाथीपुर जीतू थाना व पोस्ट कुंदरकी ने अवगत कराया कि वह यह दूध बिक्री हेतु को रामपुर अपनी डेरी पर ले जा रहा है विक्रेता पर दुग्ध सप्लाई हेतु लाइसेंस नहीं पाया गया इसलिए विक्रेता को नोटिस दिया गया तथा संबंधित पिकअप गाड़ी से व्यापार करने पर रोक लगा दी गई।गाड़ी में रखी अलग-अलग कैनो से मिश्री दूध के दो नमूने संग्रहित किए गए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button