मुरादाबाद

कारोबारी के घर में लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

कारोबारी के घर हुई लूट में शामिल बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दो को लगी गोली,दो फरार

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र स्थित पंडितनंगला जिगर कम्पाउन्ड में कारोबारी के घर हुई लूट में शामिल बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने शकीबुल उर्फ साकिबुल(22) पुत्र बाबू निवासी ग्राम पंडित नंगला,वारिस उर्फ चुल्ली(23) पुत्र असलम निवासी ग्राम पंडित नगला को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जबकि पकड़े गए बदमाशों के दो अन्य साथी विशाल उर्फ करोना पुत्र चरन सिंह निवासी पंडित नंगला,
उवैश पुत्र जफीर निवासी पंडितनंगला अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

घटना बीती 15 अप्रैल की रात की है। जहां पर शम्स उर रहमान पुत्र जमील निवासी पंडित नंगला घर में घुस कर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा तमंचे के बल पर पीड़ित को बंधक बनाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर व अलमारी में रखा कैश व जेवर लूट कर ले गए थे।इस घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

लूटे के तीन लाख सत्तर हजार रुपए व एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया गया

मिली जानकारी के अनुसार इस लूट की घटना के बाद कटघर थाना पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी। दो व्यक्ति पंडितनंगला की तरफ से आ रहे थे,जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियो को टोर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया तो यह दोनो व्यक्ति मोटर साईकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे और चालक मोटर साईकिल को सड़क किनारे गिराकर दोनो बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे, जिनका पीछा किया गया तो अपने को घिरता देख दोनो बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 03 जिंदा कारतूस,एक पर्स, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक पिट्ठू बैग, एक मोटर साइकिल, लूटे गये तीन लाख सत्तर हजार रुपए व एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया है।

वहीं घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात कटघर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। रात के 2 बजे थे। तभी एक संदिग्ध बाइक जो बिना नंबर प्लेट थी और उस पर दो लोग सवार थे।पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वो लोग पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। जब इनकी घेराबंदी की गई तो इन लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जबावी कार्रवाई में दोनों लोगों को पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button