5 साल के बच्ची की नलकूप में डूब कर मौत

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है खेलिया खालसा गांव निवासी देवेंद्र कुमार की 5 वर्षीय बेटी पायल की नलकूप में डूबने से मौत हो गई पायल गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित नलकूप पर नहाने गई थी
परिजन मौके पर पहुंचे
नहाते समय वह अचानक नलकूप के पानी से भरे होद में डूब गई घटना के समय उसके माता-पिता गेंहू की कटाई के लिए खेत में गए हुए थे घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे बच्ची के शव को घर लाया गया
माता पिता इकलौती संतान
परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया पायल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी उसकी मौत से मां विमलेश देवी का रो रो कर बुरा हाल है रहरा थाना अध्यक्ष सुक्रमपाल राणा का कहना है कि उन्हें इस कोई मामले की जानकारी नहीं है