मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में उपभोक्ताओं के लिए सौर ऊर्जा योजना में सब्सिडी राशि का ऐलान, अब मिलेगा शहरवासियों को लाभ

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
अलवर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी में राज्य सरकार का हिस्सा एक व्यक्ति पर 17 हजार रुपए की सब्सिडी राशि देने का ऐलान किया। जिसके बाद शहरवासियों का इसमें रुझान बढ़ेगा। बिजली विभाग के एक्सएईएन महेश देशवाल ने बताया कि इस योजना के शुरू होने के बाद प्रदेश के अलवर जिले में 700 से ज्यादा सोलर प्लांट लगाए गए है। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को बिजली के बिल से राहत देना है। विभाग द्वारा लगातार इस योजना का प्रसार किया जा रहा है, जिससे अच्छी संख्या में लोग इससे जुड़ सके। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से लगातार इस योजना के लिए कैंप लगाए जाते हैं। साथ ही विभाग के जो कर्मचारी फील्ड में जाते है, वह भी लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि अलवर शहर में कई सरकारी बिल्डिंगों पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी राशि के बाद जिले के लोगों में इस योजना का लाभ लेने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होगी।