गोड्डा

उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु भूमि उपलब्धता संबंधी कि समीक्षा बैठक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिले के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता संबंधी समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा 100 एम टी गोदाम, 500 एम टी गोदाम, स्वास्थ्य उपकेंद्र, इंडस्ट्रियल पार्क, ट्राईबल मल्टी मार्केट, नवीन केंद्रीय विद्यालय महागामा, अखरा निर्माण जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सहित अन्य बिन्दुओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
वहीं समीक्षा के उपरांत उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन योजनाओं के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हो पाया है अथवा भूमि संबंधी कोई अड़चन आ रही हो तो संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि संबंधी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने की दिशा मे शीध्र कार्रवाई करें। बैठक में अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button