बसंतराय मेला से चोरी की सीएनजी ऑटो पांच दिन बाद भगैया से बरामद

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मेहरमा( गोड्डा): स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिरोजपुर-भगैया मुख्य सड़क स्थित भगैया गांव के पास से एक चोरी हुई सीएनजी ऑटो गुरूवार को बसंतराय पुलिस ने बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बसंतराय में आयोजित मेला से 13 अप्रैल 2025 की रात में इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के उपर भलुआ (जगरनाथपुर) गांव निवासी गौरव कुमार पिता राजू साह का सीएनजी ऑटो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसे लेकर ऑटो मलिक के द्वारा बसंतराय थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 24/ 2025 दर्ज कराया था। इसी कड़ी में पुलिस मामले की जांच कर रही थी। और ऑटो मलिक के गांव का ही एक युवक की नजर बाराहाट बाजार में चोरी हुई ऑटो पर पड़ी। ऑटो पर पीने वाला पानी का बोतल लोड था जिसकी सूचना ऑटो मलिक को मोबाइल फोन पर युवक ने दी सूचना पाकर ऑटो को ओवरटेक कर भगैया गांव के पास चालक के साथ धर दबोचा और उसे बंधक बनाकर जमकर पिटाई की जिसकी सूचना स्थानीय थाना के साथ-साथ बसंतराय थाना की पुलिस को दी गई सूचना पाकर बसंतराय थाना की पुलिस पहुंची और चोरी हुई सीएनजी ऑटो को सीज करते हुए ऑटो चालक को अपने हिरासत में लेकर बसंतराय थाना ले गई। इस संबंध में बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि चोरी हुई ऑटो बरामद कर लिया गया है साथ ही एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है मामले की जांच की जा रही है।