झारखण्ड JSSC -CGL परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में फंसे आईआरबी के 6 जवान हो सकते हैं बर्खास्त

एनपीटी,
झारखण्ड में पेपर लीक मामले आईआरबी IRB के 6 जवानों पर कभी भी गाज गिर सकती है। यानी जेएसएससी – सीजीएल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में फंसे आईआरबी IRB के 6जवानों पर किसी भी दिन गाज गिरने की सम्भावना जताई जा रही है। पुलिस महकमा अब आरोपी जवानों पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। सीआईडी CID द्वारा गिरफ्तार किये गये 5 जवानों और एक फरार जवान को मिलाकर सभी छह के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जैप JAP के डीआईजी को धारा 311 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिया है। दरअसल झारखण्ड में आयोजित जेएसएससी – सीजीएल JSSC-CGL परीक्षा को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था।आरोप है कि प्रश्नपत्र दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह में राज्य पुलिस के आरआईबी IRB (India Reserve Battalion) के जवान भी शामिल थे। इस मामले में झारखण्ड पुलिस अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है। इस पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीआईडी CID ने 24 मार्च 2025 को 5 जवानों को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक अन्य जवान फरार चल रहा है, जिसकी तलाश अब भी जारी है। इन सभी जवानों पर आरोप है कि इन्होंने परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र पहले से उपलब्ध कराकर उनसे मोटी रकम ऐंठी। मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखण्ड सूबे के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखण्ड सशस्त्र बल (JAP) के डीआईजी को पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत इन 6 जवानों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है।धारा 311 के अन्तर्गत सरकार को यह अधिकार है कि वह लोकसेवकों को बिना विभागीय जांच के भी बर्खास्त कर सकती है, यदि वह पद के लिए अनुपयुक्त पाये जाए।