एसएसबी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की बेटी खुशबू माहेश्वरी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्वर्ण पदक जीता ।

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर। अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय अहमदाबाद में आयोजित दसवें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी की अध्यक्षता में कच्छ के मुंद्रा सेंटर से अध्ययन कर हिंदी में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एम.ए.) की डिग्री प्राप्त करने वाली नाना कपाया गांव के निवासी एसएसबी में कार्यरत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर माहेश्वरी जगदीश कुमार की बेटी खुशबू माहेश्वरी को गुजरात राज्य में प्रथम आने पर यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। इस अवसर पर समारोह के दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर साहेब की 134वीं जयंती का आयोजन भी हुआ ।
स्वर्ण पदक विजेता खुशबू के पिता जगदीश माहेष्वरी कुमार जोकी वर्तमान में अलवर जिले में आर्मी एसएसबी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अपने कर्तव्य के तहत देश के विभिन्न भागों में देश सेवा में व्यस्त रहते हैं, वहीं स्थानीय स्तर पर माध्यमिक तक पढ़ाई करने वाली माता रमीलाबेन और नाना कपाया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत बड़े पिता कांजीभाई तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लालजीभाई वी. फाफल के मार्गदर्शन में बी.एड. करने वाली खुशबू ने घर पर ही पढ़ाई कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया हैं। इस सम्मान का श्रेय वह अपने माता-पिता, परिवार और शिक्षकों को दिया ।