कानपुर
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया

एनपीटी कानपुर ब्यूरो
कानपुर, आज रविवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में आगमन पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा स्वागत किया गया एवं मुख्यमंत्री द्वारा संभावित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए जिससे कार्यक्रम के सभी प्रबंधन कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सकें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम नागरिकों की सुविधाओं में कोई व्यवधान न आए।
