जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संम्पन्न

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ केयर भवन, करमाटांड़ को क्षेत्रीय सहिया प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने, चारदीवारी का निर्माण करने, हेल्थ केयर भवन करमाटांड़ के वर्तमान में खाली एवं अनुपयोगी हिस्से /कमरे को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इंम्पैनल्ड एजेंसी को किराए पर देने, सिविल सर्जन कार्यालय, भवन का रंगरोगन, मरम्मती तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारदीवारी निर्माण कार्य कराने, सभी संविदा /अनुबंध कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने एवं उपस्थिति की प्रतिमाह समीक्षा करने, जिला स्तरीय गठित स्वास्थ्य दल को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेंद्रों का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने, रक्त अधिकोष हेतु चलंत रक्त संग्रह वाहन के रखरखाव हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने, एमआरआई एवं सीटी स्कैन अधिष्ठापन के लिए 5000 वर्ग फीट जमीन चिन्हित करने तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज कराने वाले मरिजों की सुविधा हेतु सदर अस्पताल में आयुष्मान कॉर्नर बनाने के निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाना प्राथमिकता होनी चाहिए। आगे बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सजग व संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ० अनंत कुमार झा सहित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम एवं कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।