रामपुर शाहबाद

बेटे की घिनोनी हरकत पर पूरा परिवार शर्मिंदा, पिता ने कहा कानून जो चाहे सजा दे

एनपीटी रामपुर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश रामपुर सैफनी।क्षेत्र में मूकबधिर किशोरी के साथ आरोपी युवक द्वारा की गई दरिंदगी की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों बाद मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया था। युवक की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। युवक के जेल जाने के बाद आरोपी के परिजनों की प्रतिक्रया जानने को जब मीडिया ने उनसे संपर्क किया। तब परिजन, कैमरे के सामने बोलने से कतराते रहे। हालांकि, पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए इतना ही बताया कि उनके पुत्र की इस घिनोनी हरकत पर पूरा परिवार शर्मसार है। वे कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे। पिता ने रोते गए अपने और परिवार के हालात बताए और कहा कि वे लोग शर्म के मारे गांव में कहीं जा भी नहीं पा रहे हैं। पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा पहले से शराब का आदि था। घटना वाले दिन ही वह दिल्ली से काम करके लौटा था। गांव आते ही वह घर न आकर पहले शराब की दुकान पर रुक गया। जहां उसने शराब पी। शराब की इस लत के कारण वह परिजनों से भी गालीगलौज करता रहता था। जिस कारण घरवाले उससे नाराज रहते थे। बेटे की इस हरकत के बाद उसके जेल जाने पर परिजनों का भी यही कहना है कि जो अपराध उसने किया है, कानून उसे सजा दे।भीम आर्मी महासचिव ने कार्यकर्ताओं संग की पीड़ित परिवार से मुलाकात

सैफनी।पीड़ित परिवार के यहां विभिन्न पार्टी के नेताओं और संगठन के लोगों को आना जाना लगा हुआ है। शनिवार को भी आजाद समाज पार्टी में महिला मोर्चा की पूर्व महासचिव बबीता कुमारी, कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची। महासचिव ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ मिलेगा।

……पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से मिली ढाई लाख रुपये की त्वरित आर्थक मदद

सैफनी।दुष्कर्म मूकबधिर पीड़िता किशोरी के परिजनों को प्रशासन से नियमानुसार मिलने वाली त्वरित आर्थिक मदद के तौर पर ढाई लाख रुपये की मदद दी गई। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि संबंधित विभाग द्वारा जिला स्तर से पीड़ित परिवार को त्वरित मदद पहुंचा दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत में भी सुधार हो रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button