कैराना

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत, दो घायल

एनपीटी कैराना ब्यूरो

कैराना। पानीपत से स्कूटी पर सवार होकर गांव भूरा में जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आई महिला की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में स्कूटी पर सवार दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गई। वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे में महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रविवार को हरियाणा के पानीपत की शिवनगर कॉलोनी निवासी आरती(31) अपनी छोटी बहन अन्नू व सहेली रिंकी के साथ में स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्र के गांव भूरा में अपने मुंहबोले भाई प्रवीण की पुत्री के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। स्कूटी को रिंकी चला रही थी, जबकि अन्नू बीच में तथा आरती पीछे बैठी थी। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही वह कैराना-झिंझाना मार्ग पर गांव भूरा के बाहर तिराहे पर स्थित मंदिर के सामने पहुंची, तभी कैराना की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही स्कूटी सवार तीनों महिलाएं सड़क पर जा गिरी तथा गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में मौजूद पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा हादसे में घायल तीनों महिलाओं को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गम्भीर रूप से घायल आरती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल अन्नू व रिंकी को प्राथमिक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भी सीएचसी पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। बाद में पुलिस ने पंचायतनामा की प्रक्रिया पूर्ण करके महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पानीपत में मृतका के परिजनों को दी गई, जिस पर मृतका के रोते-बिलखते परिजन अस्पताल में पहुंचे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button