धूमधाम से निकली गई बालाजी क़ी शोभायात्रा।

बाबरी। क्षेत्र के कस्बा बाबरी मे बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे बालाजी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
शोभायात्रा का शुभारम्भ कस्बा निवासी समाजसेवी अनोखे लाल पाल के द्वारा फीता काटकर किया गया।
रविवार को कस्बा बाबरी के दुर्गा मंदिर प्रांगण से बाला जी शोभायात्रा प्रारम्भ होकर कस्बा बाबरी के भारत माता चौक, अम्बेडकर चौपाल, से गुजरती हुई बाल्मीकि बस्ती, पाल धर्मशाला, होली चौक कैड़ी अड्डा,पहुंची जहां व्यापारियों द्वारा शोभायात्रा का पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया। कैड़ी अड्डा से मोहल्ला कुरैशीयान पहुंची तथा कस्बे के मुख्य मार्गो से निकलते हुए बाबरी के मुख्य झंडा चौक पहुंची जहां पर मौजूद व्यापरियो द्वारा भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा बाबरी के मुख्य बाजार पहुंची जहाँ पर महिलाओं व बच्चों द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। शोभायात्रा मे कष्ट भंजन हनुमान, बाबा खाटू श्याम, क़ी झांकी के अलावा बाला जी क़ी झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया इसके अलावा भी शोभायात्रा मे अनेक मनमोहक झाँकियां शामिल रही । इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद शामली के सह सुरक्षा प्रमुख आकाश शर्मा,राहुल पाल, अजय कुमार,नीशू सैनी, अमन वर्मा, आलोक सिंघल, विशाल गोयल, रोहित गोयल, सन्नी बंसल,सहित सैंकड़ो युवाओं द्वारा शोभायात्रा मे हिस्सा लेते हुए शोभायात्रा को सफल बनाने मे सहयोग किया।