दबंगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जमीन हड़पना चाहते – भूरी

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव लदावली में दबंगों ने एक युवक और उसकी मां को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया,मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले आए तूफान में पीड़ित के खेत पर खड़े पेड़ टूट गए
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव लदावली में दबंगों ने एक युवक और उसकी मां को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया,मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले आए तूफान में पीड़ित के खेत पर खड़े पेड़ टूट गए थे। इन्हीं पेड़ों को उठाने के लिए लदावली निवासी उपेन्द्र कुमार पुत्र स्व इंदराज सिंह अपने खेतों पर गया था। तभी गांव के ही रहने वाले दबंग वहां पहुंच गए और गाली गलौज शुरू कर दी। जब इस गाली गलौज का विरोध किया गया तो दबंगों ने एक राय होकर युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि खेत पर पड़ी कुल्हाड़ी से युवक पर कई प्रहार किए गए। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चीखपुकार सुन कर युवक की मां भूरी देवी अपने बेटे को बचाने के लिए खेत पर पहुंची,तो दबंगों ने महिला के साथ भी लाठी डंडों से मारपीट की। पीड़ित ने थाना छजलैट में प्रार्थना पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।
जमीन के लिए किया माँ बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला
थाना क्षेत्र के गांव लदावली निवासी भूपेंद्र पुत्र रामराज,विनीत पुत्र रामराज और रामराज पुत्र बहादुर सिंह दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। इन लोगों ने खनन का कारोबार करके कुछ सफेदपोशों में अच्छी पैठ बना रखी है और काफी धन भी अर्जित कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित और दबंग पक्ष आपस में चचेरे तहेरे भाई हैं। घायल उपेंद्र के पिता की कुछ बर्ष पहले मौत हो चुकी है। घायल उपेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले आंधी आई थी,जिसमें कई पेड़ हमारे खेत पर टूट गए थे। जिन्हें उठाने के लिए मैं गया हुआ था। तभी हमारे सरीक विनीत,भूपेंद्र और रामराज आ गए और उन पेड़ो पर अपना हक जताते हुए मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद यूकेलिप्टिस के डंडों से एक के बाद एक प्रहार किए। इसके बाद भूपेंद्र ने पेड़ काट रहे मजदूरों से कुल्हाड़ी छीन ली और मेरे सिर में मार दी। जब खेत कर चीख पुकार मची तो मेरी मम्मी भूरी देवी भी वहां आ रही थी। तभी इन लोगों ने उनको भी घेर लिया और उन पर भी लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए। उनके पेट में गंभीर चोटें आई हैं।
अकेला देख कर खेत पर किया वार
घायल भूरी देवी ने बताया कि मेरा बेटा खेत पर आंधी में गिरे हुए पेड़ों को उठाने गया था। तभी हमारे परिवार के लोगों ने मेरे बेटे पर हमला कर दिया। उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी। मैं उसको बचाने गई तो मुझ पर भी लाठी डंडों और लात घूंसे मारे गए। मेरे पति के साथ भी ये लोग ऐसा ही करते थे। पति की मौत के बाद अब मेरा बेटा अकेला है। ये लोग इसे रास्ते से हटाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इन लोगों ने मारपीट करने के बाद कहा है कि अगर कहीं शिकायत की तो तुझे और तेरे बेटे को बोरी में भरकर फेंक आयेंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हमारे पास पैसा बहुत है। फिलहाल पुलिस से मामले की शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये लोग फैसले का दबाव बना रहे हैं।
सीओ कांठ
घटना पर जानकारी देते हुए सी ओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। एक पक्ष अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मेडिकल के बाद कार्रवाई की जायेगी