मुरादाबाद

ड्राइव इन 24 में मनाई पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की प्रथम पुण्यतिथि

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का एक वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव के बाद बीमारी के चलते देहांत हो गया था।
आज होटल ड्राइव इन 24 में उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई दौरान वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के प्रति जनता और कार्यकर्ताओं की लोकप्रियता को उजागर किया सभी की आंखें नम थी सभी का यही कहना था कि सांसद जी की कमी सदैव हम लोगों को महसूस होती रहेगी वह एक ऐसे व्यक्ति थे कि चाहें अमीर हो या गरीब कार्यकर्ता हो या जनता का व्यक्ति आधी रात सभी के लिए उनके दरवाजे खुले रहते थे उसका हर संभव व्यक्ति का काम कराने का प्रयास करते थे
आपको बताते चलें कि मुरादाबाद के कुंवर सर्वेश सिंह को भाजपा का कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माना जाता रहा था वह 5 बार विधायक रहे और 2014 में पहली बार मुरादाबाद लोकसभा का चुनाव लडा़ और भारी मतों से जीत दर्ज की।
श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित उनके पुत्र कुंवर सुशांत सिंह ने भी नम आंखों से पिता को याद करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी अपने पिता की देन हूं मैंने विधायक बनने की सोची भी नहीं थी परंतु मेरे पिता के प्रयास मेहनत और पिता के प्रति क्षेत्र की जनता की लोकप्रियता के कारण आज मैं विधायक हूं
श्रद्धांजलि समारोह में विधायक सुशांत सिंह, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह,बिजनौर से पूर्व सांसद शीशराम रवि , महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला,पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, महानगर मंत्री सुनीता शर्मा, देवेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू, महानगर उपाध्यक्ष विशाल त्यागी, पार्षद सुरेन्द्र विशनोई रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, शिव सेना जिला प्रमुख विरेन्द्र अरोरा, हेमा खत्री, उर्वशी शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी व अन्य पार्टी, संगठनों के लोग भी मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button