पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ बूंदी द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत कर ज्ञापन सोपा

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ बूंदी द्वारा जिला अध्यक्ष मनोज खटीक के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बूंदी प्रथम आगमन पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत कर ज्ञापन सोपा!
महासचिव वरुण शर्मा ने बताया कि राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ द्वारा प्रदेश भर के 23740 संविदा कर्मीयो पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक जिनको संविधा सेवा रूल्स 2022 में अडॉप्ट किया गया के अनुसार नियतिकरण की प्रक्रिया शुरू कर नियमित करने की मांग के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा बजट घोषणा 2025 मे आई ए एस पैटर्न के अनुसार अनुभव में 2 वर्ष की छूट की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है इस विभागिय आदेश को जारी करने की मांग के साथ वर्तमान में कार्यरत पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के संविदा सेवा रूल्स 2022 में अडॉप्ट हो चुके हैं के नियमित पद सृजित कर नियमित किया जाए साथ ही संविदात्मक सेवा तथा विद्यार्थी मित्र के साथ सक्षम अधिकारी डीईओ द्वारा जारी किए गए अनुभव को जोड़ने तथा विभाग में कार्यरत करीब 7000 विद्यालय सहायक जो कि अप्रशिक्षित हैं उनका प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाए एवं उनकी विभागीय संबंधी डिग्रियां जोड़ी जाए
उक्त समस्त मांगों का ज्ञापन संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को सोपा
इस दौरान जिला सचिव नंदकिशोर शर्मा राजमल शर्मा प्रद्युम्न बागड़ी सहित पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक उपस्थित रहे