ग्राम पंचायत सूरी कलां में पानी की समस्या

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर ब्लॉक बार अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरी कलां में एक बड़ा मुद्दा सामने आया है, जो ग्रामीणों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है। गांव के बहुत से हैण्ड पम्प कई महीनों से खराब पड़े है, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि हैण्ड पम्प के खराब होने से उन्हें पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है, जिससे उनके समय और श्रम दोनों की बर्बादी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हैण्ड पम्प की मरम्मत करवाई जाए, ताकि उन्हें पानी की समस्या से निजात मिल सके
यह समस्या न केवल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकती है। पानी की कमी के कारण ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ सकता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।