उपायुक्त ने ब्लड डोनेट करने हेतु की अपील

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को भी ब्ल्ड डोनेशन कैंप को सफल कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 24 अप्रैल को जिले एवं सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप एवं कालाजार उन्मूलन के सफल क्रियान्वयन को लेकर जेएसएलपीएस दीदी, पीडीएस डीलर, सहिया, सेविका के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि छिड़काव के लिए जब कोई दल आपके पास आए तो उनको पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपने घरों के भीतर जैसे- शयनकक्ष, रसोईघर, बरामदा, पूजा घर, गौशाला एवं अन्य सभी जगहों की दीवारों पर इसका छिड़काव अवश्य करवाएं एवं आसपास के लोगों को भी इसका छिड़काव कराने के लिए प्रेरित करें। 7 दिनों से या उससे अधिक दिनों से बुखार रहने पर छिड़काव दल को अवश्य बताएं ताकि छूपे हुए कालाजार संभावित रोगियों की पहचान हो सके एवं समय रहते उचित ईलाज किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि हरेक साल 24 अप्रैल को पंचायत दिवस मनाया जाता है। पंचायत दिवस के अवसर पर पुराना सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होना है। उपायुक्त ने कहा कि जिसका हिमोग्लोबिन 10 से ऊपर है व स्वेच्छा से ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होकर ब्लड डोनेशन करना चाहते हैं वे रक्तदान अवश्य करें। ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिला प्रशासन के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में अबुआ आवास का निर्माण किया जा रहा है। आप सभी मुखिया के साथ मिलकर सहयोग करके अबुआ आवास कंप्लीट करवायें। आपके आसपास कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता है तो उसे स्कूल जरूर भेजें। उपायुक्त ने कहा कि (पाकुड़ बोलेगा) अब हर बच्चा को सबके सामने बोलने का मौका देना है। हर एक दिन पन्ना जिंदगी का प्रतिदिन लिखायें। जब बच्चा स्कूल से आते हैं तो आज आपने क्या सीखें, सभी का वीडियो जरूर बनवायें।