हनवारा हाट के दिन बड़ी वाहकों के परिचालन पर रोक के बावजूद वाहनों का परिचालन जारी

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महगामा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हनवारा में हाट के दिन बड़ी वाहकों के परिचालन पर रोक लगाई गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता की वजह से हनवारा हाट के दिन बड़ी वाहनों का परिचालन जारी है। वहीं मंगलवार को हनवारा हाट में खरीददारों की भीड़ लगी हुई थी, चूंकि हाट में खरीद ब्रिकी के लिए झारखंड समेत सीमावर्ती क्षेत्र बिहार के भी लोग खरीद बिक्री के लिए यहां पहुंचते हैं, जिस कारण हाट में भीड़ रहती है। हनवारा हाट सड़क से बिल्कुल सटा होने के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि खरीदारी के लिए हाट पहुंचने वाले ग्राहक अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करते हैं। इस सड़क जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को हनवारा में लगे हाट को लेकिन गिट्टी लोड हाइवा और एलपी ट्रक का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है जिस कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई और लोगों को काफी परेशानी हुई।
वहीं स्थानीय दुकानदारों से हुई वार्ता में दुकानदारों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व हनवारा हाट के दिन एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें साईकिल सवार रामकोला निवासी एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। इसके बाद सड़क जाम करने वाले लोगों का स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ समझौता हुआ था कि हनवारा हाट के दिन काफी भीड़ होती है इसलिए हाट के समय बड़ी वाहकों का परिचय बंद हो, जिसके बाद हाट के दिन बड़ी वाहकों का परिचालन बंद हो गया लेकिन इन दिनों फिर एक बार बड़ी वाहकों का परिचालन चालू हो गया है। जिस कारण यहां हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनीं रहती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने स्थानीय एवं जिला प्रशासन से हाट के दिन बड़ी वाहकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।