फरार सट्टा किंग के घर पुलिस ने मारी दबिश, बाहर निकल घसीटकर ले जायेंगे – थाना प्रभारी

IPL मैचों के साथ-साथ मुरादाबाद की रातें भी सट्टे के शोर से गरम हैं। पुलिस की सख्त निगाहें अब इस काले कारोबार पर जम गई हैं। बीती रात शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी ने पूरे सट्टा गिरोह में खलबली मचा दी।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । IPL मैचों के साथ-साथ मुरादाबाद की रातें भी सट्टे के शोर से गरम हैं। पुलिस की सख्त निगाहें अब इस काले कारोबार पर जम गई हैं। बीती रात शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी ने पूरे सट्टा गिरोह में खलबली मचा दी।
अफसरों ने दरवाज़े पर खड़े होकर चेतावनी दी
सबसे बड़ा धमाका तब हुआ जब पुलिस ने फरार सट्टा किंग केडी टंडन की कोठी पर दबिश दी।भारी पुलिस फोर्स और वीडियो कैमरों के साथ पहुंचे अफसरों ने दरवाज़े पर खड़े होकर चेतावनी दी —
“केडी टंडन, बाहर निकल! वरना घसीटकर ले जाऊंगा!”
मगर टंडन पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस को शक है कि उसे किसी ने दबिश की भनक दे दी थी। कोठी की तलाशी में कई अहम सुराग मिले हैं—कुछ मोबाइल, लेन-देन की डायरी और कथित कॉल रिकॉर्डिंग्स।
क्या है केडी टंडन का नेटवर्क?
जानकारी के मुताबिक टंडन IPL मैचों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टे का बड़ा रैकेट चला रहा था। उसके तार मुरादाबाद ही नहीं, बल्कि दिल्ली और नोएडा तक जुड़े हुए हैं। वह हाई-प्रोफाइल पार्टीज़ के जरिए नए ‘क्लाइंट्स’ जोड़ता था।
पुलिस की अगली चाल?
एसपी सिटी ने बताया कि टंडन और उसके गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर के अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापे अभी जारी हैं।