पेयजल के लिए करवाए जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें : जिला कलक्टर- शहर में संचालित विकास कार्यों को और अधिक गति देने के दिए निर्देश

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी, 23 अप्रेल। बूंदी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जल जमाव से राहत देने के लिए करवाए जा रहे जैतसागर नाला निर्माण, पर्यटन विकास कार्यों, पेयजल संबंधी कार्यों की प्रगति का बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेयजल संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष प्रयास करें और आमजन को इनका लाभ दिलाएं। जैतसागर नाला निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखें।
उन्होंने मीरा गेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, पुलिस लाइन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी आदि क्षेत्रों में नाला निर्माण की प्रगति देखी और करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों में अधिक संख्या में टीमें लगाकर काम की गति बढ़ाने को कहा। महावीर कॉलोनी से नैनवां रोड क्षेत्र में जमा नाले के मबले को तुरंत हटवाया जावे। साथ ही नैनवां रोड क्षेत्र में नाले से गुजर रही 11 केवी बिजली की लाइन अति शीघ्र शिफ्ट करवाई जावे, ताकि मलबा हटवाकर पीसीसी का काम शुरू करवाया जा सके। बारिश के दौरान जिन-जिन स्थानों पर नाले में मलबा जमा होने की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां बारिश से पहले पीसीसी करवा कर क्षेत्र को समतल करवाया जावे।
पेयजल कार्यो का आमजन को मिले शीघ्र लाभ
जिला कलक्टर ने शहर में आमजन को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बहादुर सिंह सर्किल पर बनाए गए 1200 केएल क्षमता के नवनिर्मित पेयजल आपूर्ति स्टोरेज टैंक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि टैंक से कनेक्शन करवाने का कार्य जल्द पूरा किया जावे, ताकि भीषण गर्मी के दौरान आमजन को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पडे। विकास नगर स्थित पंप हाऊस में 800 केएल क्षमता के स्टोरेज टैंक से उच्च जलाशयों से शीघ्र जोड़ा जाए। कनेक्शन होने के बाद आगामी 15 दिन में जलाशयों की टेस्टिंग का काम पूरा करवा लिया जावे।
मीरांगेट से महावीर कॉलोनी तक पीसीसी का काम पूरा
निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा ने बताया कि मीरा गेट क्षेत्र से महावीर कॉलोनी तक पीसीसी बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट कॉलोनी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पीसीसी काम पूरा कर नाले की दीवार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन स्थानों पर और अधिक टीमें लगाकर कार्य को गति दी जा रही है, ताकि बरसात से पहले नाले का निर्माण कर आमजन को राहत दिलाई जा सके।
जिला कलक्टर ने आगामी दो दिवस में लाइट एवं साउंड शो के लिए फाउंटेन को नवल सागर में शिफ्ट करने, नवल सागर तालाब की साफ सफाई करवाने तथा क्षमता के अनुसार विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील शर्मा, अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र मीणा, पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी आदि मौजूद रहे।