उत्तर प्रदेश

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

कांधला। थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित एलम बाईपास मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी पच्चीस वर्षीय अनुज पुत्र बलबीर अपनी बुआ के पुत्र 32 वर्षीय पवनिश पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम चांदपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन सोनिया का रिश्ता करने के लिए जनपद बागपत के कस्बा खेकड़ा में गया हुआ था। रविवार की देर शाम बाइक पर सवार दोनों युवक वापस अपने गांव आ रहे थे बाइक सवार जैसे ही क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित एलम बाईपास मार्ग पर पहुंचे तो दोनों बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, मगर दोनों घायलों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया चिकित्सकों ने घायल दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया। युवको की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन व चालक की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि दो युवकों की हादसे में मौत हुई है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button