पेंशन संशोधित विधेयक के विरुद्ध विशाल धरना

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर कंपनी बाग में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेंशनर एवं शिक्षक महासंघ, राजकीय शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ के सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर धरने का कार्यक्रम रखा। सभा की अध्यक्षता कर्मचारी सेवानिवृत पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.के. सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अति शीघ्र कर्मचारियों/पेंशनर्स/शिक्षकों की मांगों को मान लेना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश
लिटौरिया ने कहा कि सरकार ने पेंशनर्स के लिए दो प्रतिशत महंगाई की घोषणा नहीं की है जो शीघ्र की जाए। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला एवं महामंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां अपनाए हुए हैं। इसमें सबसे बड़ा हाथ ब्यूरोक्रेसी का है जो सरकार को भ्रामक सूचनाएं देती है और सरकार द्वारा उनका क्रियान्वयन कर दिया जाता है जो शिक्षक कर्मचारी विरोधी होता है जिसका परिणाम घातक होता है। सभा को दानवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुरुषों तिवारी, दिनेश चंद्र, तिलकराम कौशिक, श्रीशचंद
व्यास, लखनलाल, कालूराम, जगदीश पुरोहित, अशोक कुमार मिश्रा, दिनेश खरे, महेश तिवारी, रीता कुशवाहा, राजेश लिटौरिया, रामसेवक सैनी, आलोक श्रीवास्तव, अनीता कुशवाहा, अर्चना तिवारी, अनूप सैनी, रमेश सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह बुंदेला आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में सुरेन्द्र कुमार जैन, मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। अंत में ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को धरना स्थल पर ही सौंपा गया। आभार एवं मंच का संचालन आत्माराम रिछारिया एवं हरीश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।