सदर अस्पताल में बने आईसीयू बेड, डायलिसिस यूनिट, दो मॉड्यूलर ओटी का मंत्री संजय यादव ने किया शिलान्यास

गोड्डा : सदर अस्पताल में डीएमएफटी मद से निर्मित 22 बेड आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, 78 बेड वाले पुरुष वार्ड एवं दो मॉड्यूलर ओटी का शिलान्यास मंत्री उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार, संजय प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री संजय प्रसाद यादव, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवा में संसाधनों की बढ़ोतरी की जाए ताकि कोई भी मरीज चिकित्सा सुविधा के अभाव में दम न तोड़े। वर्तमान में 22 बेड आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, 78 बेड वाले पुरुष वार्ड शुभारंभ किया गया है एवं भविष्य मे इसका और विस्तार किए जाने की तैयारी है। सदर अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर लोग चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचते है। यहां डायलिसिस सेंटर, आइसीयू सेवा का शुभारंभ करना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की जो कमी है, उसे दूर करने के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है जल्द ही सदर अस्पताल में नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जिससे यहां के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस दौरान उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ है। एक सशक्त और स्वच्छ समाज ही किसी भी राष्ट्र की असली पूंजी होती है। आज 22 बेड आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, 78 बेड वाले पुरुष वार्ड का उद्घाटन किया जा रहा है वह इसी दिशा में एक ठोस कदम है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा की हर वर्ग के नागरिक को सुलभ, सस्ता और गुणवत्ता पूर्ण उपचार प्राप्त हो।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ० अनंत कुमार झा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार, डीएमएफटी के टीम लीड अनिक कुमार सिंह, डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह सहित अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।