बुध विहार रजवट के जंगल में लगी आग , दमकल की एक ही गाड़ी पहुंची

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर। शहर के बुध विहार इलाके में स्थित रजवट के जंगल में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग करीब दोपहर 12 बजे लगी, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और दमकल को सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शी रोहिताश चौधरी ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद पुलिस पहुंची, लेकिन दमकल की गाड़ी आने में थोड़ी देरी हुई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से आग भड़क उठी। जंगल में सूखी घास और बिलायती पेड़ों की भरमार होने के कारण आग तेजी से फैली।
स्थानीय 9 वर्षीय छात्रा हिमांशी ने बताया कि आग बुझाने के लिए केवल एक ही दमकल गाड़ी आई थी, जिसका पानी खत्म हो जाने के बाद वह लौट गई और दोबारा नहीं आई। इसके बाद आग फिर से फैल गई, जिससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
धुएं का गुबार बुध विहार कॉलोनी तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से आग की जांच की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई और प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की।