अलवर

जुड़वां बेटियों सहित पत्नी को रोड पर छोड़ गया पतिः एक बेटी को चारपाई से फेंका लेकिन बच गई, पहले से दो बेटे भी

एनपीटी अलवर ब्यूरो

अलवर के मालाखेड़ा के निकट मोरेड़ा गांव के युवक अपनी दो जुड़वां नवजात बेटियों सहित पत्नी को रोड पर छोड़कर चला गया। पहले घर में नवजात को चारपाई से नीचे फेंका। फिर भी वह बच गई। उसके बाद पत्नी को बेटियों को जन्म देने की सजा देते हुए उसे घर से बाहर कर दिया। अब दोनों नवजात अलवर के शिशु अस्पताल में भर्ती हैं। महिला का पिहर अलवर शहर में दिल्ली दरवाजा गंगामंदिर के पास है। जिसके माता-पिता नहीं है। 2020 में दादी ने ही शादी की थी।

महिला प्रिया ने कहा कि बेटियां होने के बाद उससे मारपीट करता रहा। अब अचानक तूलेड़ा रोड पर बाइक पर छोड़ गया। दो बेटियां एक साथ हो गई। इसी बात से पति नाराज है। जबकि पहले से दो बेटे भी हैं। पति कहता है कि बेटियां नहीं चाहिए। एक बेटी को चारपाई से नीचे फर्श पर फेंक दिया। नवजात सिर के बल नीचे गिरी। अब दोनों बेटियां जिला अस्पातल में भर्ती है। बेटियां का जन्म 26 मार्च को हुआ था। 22 मार्च को तूलेड़ा बाइपास पर छोड़ गया। दोनों बेटों को साथ लेकर आया था। लेकिन उनको जबर्दस्ती वापस लेकर चला गया। उसके बाद बुआ को सूचना दी। फिर दिल्ली दरवाजा से दादी आई। बेटियों को शिशु अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके बाद पति नहीं आया है
महिला के पति का नाम समय सिंह है। जो मालाखेड़ा के मोरेड़ा गांव का है। दोनों की शादी 7 मई 2020 को शादी हुई थी। मां-बाप पहले से नहीं है। महिला का चाचा इस्माइलपुर गांव में रहता है। शादी भी दादी ने की थी। बुआ तूलेड़ा में है। अब अस्पताल में दादी व बुआ साथ हैं। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि नवजात को बाहरी चोट नहीं है। अंदरुनी चोट होगी तो जांच में सामने आएगा। महिला के परिचित तूलेड़ा निवासी जगदीश जाटव ने बताया कि सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। अब पुलिस मामले की जांच करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button