मौसम का मिजाजः सर्द हवाओं के साथ गिरने लगा पारा
शिकारपुर। दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदान में दिखाई दे रहा है। शनिवार को सुबह से चली सर्द हवाओं ने लोगों की कपकपी छुड़ा दी।रात में पाला तो सुबह से ही शीत लहर जारी है सर्दी के चलते अब न दिन में चैन मिल रहा है और न रात में सुकून की नींद आ रही है। हर कोई हाड. कंपा देने वाली सर्दी से कप कपा रहा है। तापमान भी लुढ़क कर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। अब धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ रहा है।ठंड बढ़ने के साथ गलन का असर भी बढ़ने लगा है। सर दबाए शीत लहर जैसे महसूस हो रही हैं। बाजारों मैं भी गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है। ठंड का दंश झेलते हुए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है। जिस तरह की ठंड पड़ रही है उसके आगे युवा तक ठंड को सहन नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में कालेज के बच्चों का सुबह के समय ठंड में पढ़ने कॉलेज जाना पड़ता है बाकिए काबिले तारीफ है। जनपद में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है लोगों को सर्दी में जकड़ रखा है तो लोग घरों के परिसर में ही है अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जुगत कर रहे हैं नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की खरीदारी में तेजी आई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक की दुकानों पर रूम हीटरों की डिमांड बढ़ने लगी है। आगामी दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। वही ठंड का असर बढ़ने के साथ लोगों को नजला जुखाम बुखार ने अपनी चपेट में ले रखा है। जिस कारण मरीज अस्पतालों में अपना उपचार करने पहुंच रहे हैं। चकित कौन है सर्दी के मौसम में एहतियात बरतनी की सलाह दी है।