बूंदी

आतंकी हमले के विरोध में अभिभाषक परिषद का सैकड़ो अधिवक्ताओं का जुलूस निकाल प्रदर्शन किया 

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी 24 अप्रैल। अभिभाषक परिषद बून्दी के द्वारा गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के बाहर चौक पर समस्त अधिवक्ताओं द्वारा एकत्र होकर शोक सभा रखी गई। शोक सभा में अभिभाषक परिषद बून्दी के सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में हुए हत्या कांड में मारे गए पर्यटकों व नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस के बाद अभिभाषक परिषद बून्दी समस्त सदस्यों द्वारा अदालत परिसर से जुलूस शुरू किया गया जो कोटा रोड होते हुए अहिंसा सर्किल होते हुए जिला कलेक्टर बूंदी कार्यालय पहुँचे । जहाँ अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री , माननीय गृहमंत्री भारत सरकार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पढ़ा। ज्ञापन में लिखा था कि माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय गृहमंत्री जी अभिभाषक परिषद बूंदी की ओर से पहलगाम में पर्यटको पर दिनांक 22 अप्रैल को जाति व धर्म पूछकर महिलाओं को एक तरफ कर के बच्चों के सामने पुरुषों को गोली मारकर 27 व्यक्तियों की नृशंस हत्या कर दी गई है और महिलाओं से यह कहा गया कि मोदी को बता देना। अभिभाषक परिषद बून्दी इस नृशंस हत्याकांड से गहरी भर्त्सना करती है और माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय गृहमंत्री जी से आंतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा आतंक को घोषित करने वाले पाकिस्तान पर भी कठोर कार्यवाही की मांग करती है। हमारा देश विविधता वाला देश है जो सभी धर्म के लोग एक साथ परिवार की तरह रहते हैं ।

इस तरह की धार्मिक विध्देश बढ़ाने की घटना से देश भर में पर्यटन व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। और देश में हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच इस घटना से खाई बढ़ने की संभावना है। इसलिय इस ज्ञापन के माध्यम से अभिभाषक परिषद बूंदी माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय गृहमंत्री जी से इस घटना के जिम्मेदार आतंकियों को शरण दी वह चाहे देश में दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन करने वाले नेता हो सभी पर भारतीय संविधान कानून के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाए। अभिभाषक परिषद बून्दी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा

के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और इस घटना पर शीघ्र से शीघ्र कठोर कार्यवाही करे ताकि देश में वर्तमान में जो भावनाओ का उबाल है जानता में रोष है वह शांत हो सके। उपाध्यक्ष नारायण सिंह,  सहसचिव कविता कहार , पुस्तकालय सचिव सुरेन्द्र वर्मा, कार्यकरणी सदस्य जितेंद्र कुमार जैन, नईम हुसैन, अजय सिंह मीना, सहित वरिष्ठ अधिवक्ता नवेद केसर लखपति, दिनेश पारीक, कैलाश नामधराणी , संजय शर्मा, अनुराग शर्मा,मनीष कुमार जैन , कपूर चंद सेठिया, आनंद सिंह नरुका,,ऋषभ शर्मा, कैलाश गुप्ता, राजू सिंह, कमल कुमार जैन, नगेंद्र सिंह हाड़ा, राकेश ठाकुर , प्रमोद बाकलीवाल , गोपाल गुप्ता, शोयब मद्राशी, राजीव लोचन, अमित निम्बार्क, पदम कासलीवाल, गीतेश पंचोली, मुकेश शर्मा, देवराज गोचर, हिमांशी शर्मा, भूपेन्द्र सहाय सक्सेना, अनीस मोहम्मद , कृष्ण मुरारी , अलीना शेख, फातिमा, नंदनी विजय, महेश शर्मा, राजकुमार गोयल, आदित्य भंडारी, सुधीर शर्मा, अरुण जैन, नंदलाल योगी, 

जानकारी अभिभाषक परिषद के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शिवराज नागर ने दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button