जेंडर समता एवं समानता की जानकारी विद्यालय एवं समाज में होना ज़रूरी : प्रमिला मूर्मु

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गोड्डा : जेंडर इक्विटि मूवमेंट इन स्कूल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसी प्रमिला मूर्मु ने किया। जेंडर समावेशी शिक्षा की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जेंडर समता एवं समानता की जानकारी विद्यालय एवं समाज में होना बहुत ही ज़रूरी है। जब विद्यालय स्तर पर समानता आएगी तो बच्चे उस सीख को अपने घरों तक ले कर जाएंगे। कार्यक्रम के तहत जेम्स परियोजना के अब तक के कार्यो का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में यह पाया गया कि इससे शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ी है। विद्यालय का माहौल बेहतर हुआ है और लैंगिक समानता को बढ़ावा मिला है। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को राज्य स्तर पर सभी विद्यालयों में लागू करने की आवश्यकता बताई और यह भी कहा कि बच्चों के साथ यौन हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी संवाद करना बहुत जरूरी है।
मौके पर कुछ बच्चों ने भी अपनी बात रखी। कहा कि विद्यालय में हम सभी बच्चे का उपनाम रखते थे जब से जेम्स आया है हम उपनाम नहीं रखते हैं। हम सभी के अन्दर बदलाव आया है, हम उपनाम नहीं रखते हैं | विद्यालय में लड़के लड़कियों में भेदभाव कम हुआ है यह सब जेम्स की देन है। उक्त कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी श्रवण राम, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, प्रखण्ड के बीडीओ आदि सभी उपस्थित थे।