मुरादाबाद
पुलिस ने मिशन सेफ्टी के तहत यातायात नियमों के लिए किया जागरूक ।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मुरादाबाद। मूंढापाडे जनपद यातायात पुलिस ने जगह जगह सेफ्टी सूचक पोस्टर लगाकर दुपहिया और चार पहिया वाहन चालको को जागरूक किया,इस अवसर पर टीएसआई जसवीर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर मोड़ से बीस मीटर की दूरी पहले दुर्घटना बाहुल्य सकेंत के पोस्टर लगाये जिससे वाहन चालक मोड़ पर धीरे गाड़ी चलायें और दुर्घटना से बचें, वहीं वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाकर यात्रा कर जोखिम को कम कर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। दो पहिया वाहनो पर केवल दो यात्री और हेल्मेट अवश्यक लगाकर गंतव्य सुरक्षित पहुंचने की सलाह दी, इस अवसर पर हे0 का0 संदीप, हे0 कां0 अमित कुमार, कां0 राजकुमार, हो0 गा0 बलबीर, हो0 गा0 धर्मवीर आदि साथ रहे।