उद्योग बंधुओं की शिकायतों का समय से निस्तारण हो : डीएम अमरोहा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा। जिला स्तरीय मासिक उद्योग बंधु समिति की बैठक में डीएम ने गंभीरता से शिकायतों को सुनते हुए प्राथमिकता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा जो भी समस्याएं उठाई गईं हैं, उनको अधिकारी गंभीरता के साथ लें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
इसके अलावा व्यापार बंधु की बैठक में भी बिजली, सड़क, भारी वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश , ट्रैफिक, शहर में पार्किंग, शहर के अंदर ट्रैक्टर ट्राली प्रवेश, प्राईवेट बसों के संचालन, सड़को के किनारे लगने वाले ठेले सहित अन्य प्रकरणों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए सबंधित विभाग को प्राथमिकता के साथ आगामी बैठक तक मुद्दों को हल करने पर जोर दिया गया। बैठक में सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर मिट्ठू राम, जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे