पाकिस्तान समर्थक भावनाएं भड़काने के आरोप में असम में छह लोग गिरफ्तार।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, असम :
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए असम पुलिस ने ऑनलाइन पाकिस्तान के रुख को बढ़ावा देने या उसका बचाव करने के आरोप में अलग-अलग जिलों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति या समर्थन दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत की गई है। गिरफ्तार किए गए लोग हैं: हैलाकांडी के मोहम्मद जाबिर हुसैन, सिलचर के मोहम्मद ए.के. बहाउद्दीन और मोहम्मद जावेद मजूमदार, मोरीगांव के मोहम्मद महाहर मिया उर्फ मोहम्मद मुजीहिरुल इस्लाम,
नगांव के मोहम्मद अमीनुल इस्लाम,
शिवसागर के मोहम्मद साहिल अली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “असम ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे मामलों में पाकिस्तान का समर्थन या बचाव करता हो।” अधिकारियों ने पुष्टि की कि जांच जारी रहने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी के लिए एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को कल गिरफ्तारी के बाद आज नगांव कोर्ट में पेश किया गया है।