मंगल पाण्डेय विचार मंच (अराजनैतिक) ने आतंकवाद के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। मंगल पाण्डेय विचार मंच (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय संयोजक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर भारत की आत्मा पर हमला किया है जिसकी हम निंदा करते है और आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ उनके खात्मे की मांग करते है।उपरोक्त क्रम में भारत सरकार से यह मांग करते है कि पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवादियों द्वारा जिस प्रकार से यह कायराना कुकृत्य किया गया है उससे पूरे देश के लोगों में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है और प्रत्येक हिन्दुस्तानी इनको पूरी ताकत के साथ सबक सिखाने की मांग करता है तथा देश की यह भी मांग है कि इस घटना में शामिल समस्त लोगों को कठोरतम दण्ड अथवा मृत्युदण्ड दिया जाये। इसके साथ ही साथ सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से आंतकवादियों को संरक्षण देने वालों साल की पूर्ण रूपेण जांच व तलाश की जाये और इसके पश्चत संरक्षण में शामिल लोगों को भी ऐसा दण्ड दिया जाये जो भविष्य में इनकी पीढियां याद रखें। इतना ही नही हमारी मांग है है कि भारत गणराज्य के सभी प्रदेशों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अभियान चलाकर इस प्रकार की घटनाओं को संरक्षण देने व समर्थन करने अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों की पहचान कर कठोरतम दण्ड की व्यवस्था की जाये ताकि देश और समाज के विरूद्ध ऐसा कदम उठाने की कोई सोच न सके।
यह हमला केवल पर्यटकों पर हमला नहीं, देश की सुरक्षा शान्तिप्रियता एंव मानवता तथा सनातन संस्कति पर हमला है। हम सब इस जघन्य घटना की घोर भर्तसना करते हैं तथा भारत सरकार से आंतवादियों के आका पाकिस्तान के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं।
इस दौरान ज्ञापन में मनोज भारद्वाज एडवोकेट ,अनुभव शर्मा , अमित चंद्रवंशी ,महेश चंद्रवंशी,सुहैल खान एडवोकेट , सैय्यद शाह आलम एडवोकेट, अनौद शर्मा एडवोकेट, रामगोपाल मिश्रा,रामचंद्र दिवाकर एडवोकेट,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।