अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को मिले पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ – जिला कलक्टर

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी, 25 अप्रेल। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 की कार्यान्वयन योजना को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 का अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलें। उन्होंने योजना के तहत अर्जित प्रगति के बारे में सभी नगर निकायों से विस्तृत फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति सुनिश्चित की जावें।
जिला कलक्टर ने योजना में अब तक स्वीकृत आवासों के लिए लाभार्थियों को जारी की गई किश्तों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आवासों का शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं और इनका भुगतान करवाया जावें।
उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों की जांच करवाकर पात्र व्यक्तियों को शीघ्र लाभ दिलाएं। साथ ही निरस्त योग्य आवेदनों को निरस्त कर सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जावें।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.आर.जाट, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र मीणा, नगर पालिका लाखेरी के अधिशाषी अधिकारी नरेश कुमार राठौर, नगर नियोजक जयनारायण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।