पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का आक्रोश प्रदर्शन, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाज़ी।

मोदीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने शनिवार को ज़ोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता कनेरा बैंक के पास ग्राम सौंदा में इकट्ठा हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की।प्रदर्शन के दौरान भाकियू के पदाधिकारियों ने कहा कि पहलगाम में शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताते हुए उसकी वैश्विक स्तर पर निंदा और अलग-थलग करने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।भाकियू(अराजनैतिक) के युवा जिला अध्यक्ष युवा मनोज त्यागी ने कहा कि किसान देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के साथ मजबूती से खड़ा है। ” उन्होंने कहा 28 अप्रैल को एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति लागू करने की मांग की गई है।सत्येंद्र त्यागी मंटू त्यागी अंकित त्यागी सुधीर चौधरी ,चंचल सिंघल, उमेश सिकरी, कमल डिडौली दीपक त्यागी राज प्रकाश त्यागी आशीष गोयल विवेक त्यागी मनीष त्यागी निक्कू त्यागी आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।