पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल का आह्वान,मोदीनगर बंद और आक्रोश प्रदर्शन।

मोदीनगर । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर शहर पूरी तरह बंद रहा। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोश मार्च निकाला और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।शहर के मुख्य सड़क पर एकत्र होकर व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। व्यापारियों कहा कि ऐसे हमलों से न केवल देश की सुरक्षा को चुनौती मिलती है, बल्कि आम नागरिकों का मनोबल भी प्रभावित होता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए तथा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला दहन भी किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहर बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, दुकानें और कार्यालय बंद रहे।