बसंतराय में फिर शर्मसार हुई मां की ममता: नदी में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव,जांच में जुटी पुलिस

बसंतराय गोड्डा:– बसंतराय थाना छेत्र के सांचपुर सांखी गांव के पश्चिम बहने वाली सुंदर नदी में मानवता के साथ-साथ मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है।दरअसल नवजात का शव के मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बसंतराय थाना प्रभारी मनीष यादव और पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है।नवजात को लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं।
लगाए जा रहे कयास-बिन ब्याही लड़की ने दिया हो नवजात को जन्म घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे सुबह खेलने जा रहे थे, तभी किसी बच्चे ने सुंदर नदी में किनारे पानी में नवजात का शव देखा तो शोर मचाया। हो सकता है कि किसी बिन ब्याही लड़की ने जन्म देने के बाद यहां लाकर नवजात को फेंक दिया हो
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं इस बाबत थाना प्रभारी मनीष यादव का कहना रहा कि नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।