एमजीआर रेलवे लाइन के ठेका मजदूरों ने एरियर की मांग को लेकर दिया धरना

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
बोआरीजोर(गोडू) : फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के 62 नंबर के पास एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने एरियर के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया, औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में मजदूर संघ के सचिव रामजी साह, सहायक सचिव सोनाराम मड़ेवा ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन ठेका मजदूर के साथ शोषण कर रहा है। मजदूर की समस्या को लेकर प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता हुई, लेकिन वातों के समझौता के अनुसार प्रबंधन कार्य नहीं कर रही है। इससे मजदूर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक मजदूर का मासिक भुगतान प्रत्येक महीने के निर्धारित तिथि को किया जाये। सभी मजदूरों का बकाये एरियर का भुगतान जल्द किया जाये। मजदूरी को लेकर पहल नहीं होगी तो करेंगे भूख हड़ताल ठेका मजदूर के बदले में उनके आश्रित को कार्य पर रखे जाने के बारे में बताया गया। न्यूनतम मजदूरी की दर से सभी मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने सहित मजदूरों की समस्या पर एनटीपीसी प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो सोमवार से रेलवे को समक्ष भूख हड़ताल किया जाएगा एवं फरक्का एनटीपीसी के राजमहल परियोजना से कोयला डुलाई पूरी तरह से बाधित रहेगी, इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। मौके पर गंगाराम मुर्मू, बबलू सोरेन, राम हेंब्रम, गोपाल मुर्मू, अनिल सोरेन, सुमित मुर्मू, दीपक ठाकुर, शैलेंद्र मरांडी, मनोज, महेंद्र, गणेश, जितेंद्र ठाकुर, श्यामलाल मुर्मू, मुन्ना मुर्मू, निरंजन मुर्मू, दिनेश मरांडी, हालदार पंडित आदि उपस्थित थे।