पाकुड़
पुलिस ने 4 घंटे में ही लापता लड़की को किया बरामद

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), मालपहाड़ी ओपी थाना पुलिस ने लापता हुए लड़की को महज 4 घंटे के अन्तराल अवधि में ही बरामद कर लिया है। दरअसल मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बरहाबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशू कुमार उपाध्याय के समक्ष पेश किया। वही थाना प्रभारी अंशू कुमार उपाध्याय ने अग्रेत्तर कारवाई करते हुए लापता हुए पुत्री की पिता के लिखित तहरीर के आधार पर अपनी पुलिस टीम के साथ विभिन्न स्रोतों व तकनीकी अन्य सहयोग से अनुसंधान एवं जांच-पड़ताल एवं तलाशी शुरू की। और अन्ततः महज चार घंटे के अन्तराल अवधि में ही पुलिस टीम के द्वारा बरहाबाद निवासी व्यक्ति की लगभग 19 वर्षीय पुत्री को सकुशल बरामद कर उन्हें जिम्मेनामा सौंपा गया।