सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा: महाकुंभ की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण, दशाश्वमेध घाट पर पूजा और स्वच्छता आरती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 23 दिसंबर को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान वे मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे और महाकुंभ से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। सीएम योगी दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना और स्वच्छता आरती का शुभारंभ भी करेंगे।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:55 बजे नैनी के दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर स्थित हेलिपैड पर उतरेगा। वहां से सीएम योगी काफिले के साथ महाकुंभ की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे, जिसमें अरैल मेला क्षेत्र और टेंट सिटी का निरीक्षण शामिल है। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना और स्वच्छता आरती के बाद, मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में बैठक करेंगे। इसके अलावा, वे स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज रेलवे जंक्शन और सुबेदारगंज सेतु का निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम योगी का यह दौरा सिर्फ चार घंटे का रहेगा, और वे शाम 4:10 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान प्रशासन ने सीएम के स्वागत और दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।