चलती ट्रक में जहर खिलाकर बच्चे को दे दिया धक्का, पुलिस ने बचाया

ट्रक चालक ने एक मां के बेटे को जहर देकर चलती ट्रक से धक्का देकर बाहर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बचाया। मां ने पुलिस से शिकायत की।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।ट्रक चालक ने एक मां के बेटे को जहर देकर चलती ट्रक से धक्का देकर बाहर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाया। मां ने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक व उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला पर मैनाठेर के पिता-पुत्र पर बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर ट्रक से धक्का देने का आरोप लगाया है
आरोपी खुद ले गया बच्चे को ट्रक पर
मुरादाबाद निवासी महिला सीमा परवीन ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि मैनाठेर के तहारपुर के रहने वाला शाने आलम 23 अप्रैल को महिला के घर पहुंचा था। आरोप है कि शाने आलम महिला के बेटे मोहम्मद शयान को ट्रक पर अपने साथ ले जाने के लिए आया था। इस दौरान महिला का बेटा मोहम्मद श्यान शाने आलम के साथ चला गया। महिला का आरोप है शाने आलम और उसके पिता रईस ने महिला के बेटे श्यान को हत्या करने की नीयत से कोई जहरीला पदार्थ या फिर नशीला पदार्थ देकर कर उसको ट्रक से धक्का देकर मुरादाबाद संभल रोड स्थित नानकर के अड्डे पर फेंक दिया।
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर कराया भर्ती
घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा और महिला के बेटे की हालात को नाजुक देखते हुए लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से मेरे बेटे मोहम्मद शयान को अस्पताल में भर्ती कर दिया। महिला का कहना है कि अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर शाने आलम और उसके पिता रईस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू करती है।