पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़: 3 कुख्यात बदमाश ढेर, गुरुदासपुर पुलिस चौकी हमले में थे शामिल
पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड बम हमले के बाद, उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह घटना सोमवार को पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में हुई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को घेर लिया।
अपराधियों ने जैसे ही पुलिस टीम को घिरा हुआ महसूस किया, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों बदमाशों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में अपराधियों के पास से दो AK-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की गईं।
इन तीन अपराधियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23), और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। सभी अपराधी गुरदासपुर जिले के कलानौर थाना क्षेत्र के निवासी थे और इन्हें पुलिस चौकी पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा था।
पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये तीनों बदमाश मारे गए हैं। पीलीभीत पुलिस अब इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।