पश्चिम बंगाल मे शिक्षक धोटाला के विरोध में ए.अई.डी.एस.ओ के द्वारा जयपुर विकास खंड एवं पंचायत समिति के सामने विरोध प्रदर्शन

सिद्धार्थ सेन-( पुरूलिया)- पश्चिम बंगाल मे शिक्षक धोटाला के विरोध में ए.अई.डी.एस.ओ के द्वारा जयपुर विकास खंड एवं पंचायत समिति के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। जयपुर विकास खंड के सामने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह जुलूस पहले जयपुर अस्पताल से लेकर जयपुर विकास खंड एंव पंचायत समिति जाकर रूका। तथा जयपुर विकास खंड के अधिकारी को लिखित दस्तावेज दिया गया। कुल ८ प्रकार के दावा लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन मे उपस्थित थे ए.अई.डी.एस.ओ के छात्र संगठन तथा पश्चिम बंगाल राज्य के ए.अई.डी.एस.ओ के सदस्य एंव दक्षिण संगठन जिला के कोषागार के कोषाध्यक्ष विपिन कुमार माझी। इनमे से कुछ विशेष दावा इस प्रकार है-
১- राज्य मे जितने भी विधालय है सभी मे शिक्षक नियुक्त करना होगा।
२- सभी स्कूलो मे शिक्षा सामग्री सही करना होगा
३- जितने योग्य शिक्षक है उन्हे नौकरी देना होगा।
४- शिक्षक घोटाले मे जितने भी अपराधी है उनपर सख्त कारवायी किया जाए।
