उज्जैनी से सहायक भू-अधीक्षक का नही हो रहा मोहभंग

सिंगरौली । बरगवां तहसील के उज्जैनी वृत्त से सहायक भू-अधीक्षक का मोहभंग नही हो रहा है। प्रभारी नायब तहसीलदार का प्रभार वापस पाने अब भोपाल नेताओं के यहां भाग दौड़ करने में लगे हुये हैं। वही आरोप है कि सरकारी वाहन का दुरूपयोग हो रहा है।
गौरतलब है कि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने राजस्व अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेर बदल किया था। जहां उज्जैनी वृत्त में प्रभारी नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ सहायक भू-अधीक्षक प्रदीप सिंह को ऑफिस अटैच कर दिया था। इसके बाद प्रदीप सिंह अन्य अधिकारियों के यहां प्रभार पाने के लिए भागदौड़ करते रहें। लेकिन तटस्थ कलेक्टर के आगे प्रदीप सिंह की एक भी नही चली। अब सूत्र बता रहे हैं कि प्रदीप सिंह भोपाल में डेरा डाल दिया है। भाजपा नेताओं व मंत्रियों के यहां परिक्रमा कर रहे हैं। वही साथ में वाहन भी है। जहां शायरन भोपाल में बज रहा है। इधर चर्चा है कि सहायक भू-अधीक्षक प्रदीप सिंह कलेक्टर के आदेश का अवहेलना कर एक बार फिर से नायब तहसीलदार बनने का ख्वाब देख रहे हैं। इस तरह के आरोप कई सभ्रांत नागरिको के द्वारा लगाया जा रहा है।