अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना देते हुए घेरा बी एस ए आफिस

प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर हजारों शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहां पर शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहां पर शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
काफी लंबे समय से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व जनपदीय स्थानांतरण नहीं हुए हैं
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के में जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में धरने पर बैठे। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने अपनी मांगों को लेकर संघर्षशील रहने के लिए शिक्षकों को संदेश दिया। उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व जनपदीय स्थानांतरण नहीं हुए हैं। जिसको शीघ्र किया जाए। 1 अप्रैल 2005 के बाद से नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन प्रणाली शुरू की शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर 2008 के बाद से पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की पदोन्नति और वेतन उन्नति की जाए।
कोरोना कल में बढ़ाए गए विद्यालयों के समय को पूर्व के भाती सुबह 7 से दोपहर 12:00 तक किया जाए। दिव्यांग वाहन भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने के संबंध में शासनादेश राज्य कर्मचारियों के लिए जारी किया जाए। साथी शिक्षकों को मिलने वाली सामूहिक बीमा व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए, सभी शिक्षको को बीमा के नाम पर लाखों रूपये की गई कटौती की गई है। धनराशि संबंधित शिक्षकों को वापस की जाने की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए प्रशासनिक अधिकारी को अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।