खैरथल

किशनगढ़बास में 14 करोड़ की लागत से बने कृषि महाविद्यालय का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया लोकार्पण

NPT खैरथल ब्यूरो:

खैरथल-तिजारा, 24 दिसंबर! गेहलोत सरकार द्वारा विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयासों से मिली कृषि महाविधालय की सौगात के भवन का लोकार्पण केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को  कृषि महाविद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण किया। किशनगढ बास में कृषि महाविधालय  खोलने की घोषणा2019 में गेहलोत सरकार ने की थी और उसके बाद से कृषि महाविधालय संचालित है अब इसके नये भवन का काम पूरा हुआ  है इस अवसर पर मंत्री ने किसानों और छात्रों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और क्षेत्र में कृषि शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा देने की बात कही। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव सहित उपस्थित अतिथि गणों ने कृषि आधारित अरोरा पुस्तिका का विमोचन किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विद्यालय में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक छात्र-छात्र द्वारा एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की। 

*निवेश नीति और किसानों के विकास पर जोर*

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निवेश नीति का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अभी भी बहुत काम किया जाना है। उन्होंने उड़ीसा के काले चावल की बढ़ती मांग और इसके उदाहरण से किसानों को फसलों के विविधीकरण पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि भारत में खाद्यान्न तेल आज भी बड़ी मात्रा में आयात किया जा रहा है उन्होंने देश को खाद्यान्न तेल में आत्मनिर्भर बनाने का आवाह्न किया। उन्होंने कृषि क्षेत्र में भी निवेश को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की बात कही ताकि अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न किया जा सके। उन्होंने फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देते हुए माइक्रो इरिगेशन तथा कम पानी में बेहतर पैदावार प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोबनेर के कुलपति बलराज सिंह और कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एमपी यादव की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में गार्डन, रोड, सोलर प्लांट सहित अन्य विकास कार्यों को करवाने की बात भी कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button