निगरी चौकी प्रभारी की विदाई समारोह एवं नवागत चौकी प्रभारी का पदभार धूम-धाम से मनाया गया

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र पुलिस चौकी निगरी में पदस्थ चौकी प्रभारी विनय शुक्ला का स्थानांतरण देवसर जियावन थाना के लिए रवाना होते समय उनके सहयोगियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विदाई समारोह में उन्हें सम्मान और प्रशंसा के साथ विदाई दी गई। विदाई समारोह में शामिल हुए लोगों ने चौकी प्रभारी के योगदान और उनके अच्छे व्यवहार की सराहना की। उन्होंने उनके साथ बिताए समय को याद किया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं नवागत चौकी प्रभारी निगरी भीपेन्द पाठक का पदभार संभालने पर स्थानीय जनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वगत किया। और आशा ही नहीं उम्मीद भी लोगों ने जताई की एक अच्छे इमानदार चौकी प्रभारी निगरी वासीयों को मिले हैं जो अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक लगन मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं। ऐसे इमानदार चौकी प्रभारी को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।