श्याम भक्ति के नारों गूंजा रींगस से खाटू तक का मार्ग
एनपीटी खैरथल ब्यूरो:
किशनगढ़बास, 25 दिसंबर 2024:खैरथल तिजारा :श्री श्याम परिवार महासंघ के संस्थापक, पूज्य गुरुदेव श्री ललित मोहन आचार्य, पीठाधीश्वर प्रेम पीठ तिजारा के पावन सान्निध्य में आज रिंगस से खाटू श्याम बाबा की भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन यात्रा में हजारों श्याम भक्तों ने अपनी अटूट आस्था और भक्ति के साथ भाग लिया। विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि निशान यात्रा में नवीन खैरिया और अनिल खैरिया, संस्कार अग्रवाल मीरका के बाबा के अलबेले श्याम प्रेमी भाई विष्णु यादव, सनेश जांगिड़, और किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के हजारों रंगीले अलबेले श्याम प्रेमियों ने इस निशान यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दिव्य यात्रा ने भक्तों की अपार श्रद्धा और ऊर्जा से पूरे मार्ग को आध्यात्मिक रंगों में सराबोर कर दिया। ंनिशान यात्रा पर विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा मैं श्याम प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा से मेरे पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग सदा सुखी, समृद्ध और मंगलमय जीवन व्यतीत करें। इस पवित्र अवसर पर, मैं समस्त श्याम भक्तों और क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।