डीजी ने रीवा IG का आदेश किया रद्द, एसपी कर सकेंगे फेर बदल

सिंगरौली : विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन ने बुधवार को एक आदेश जारी करके रीवा आईजी गौरव राजपूत का आदेश निरस्त कर दिया। इसके बाद अब पुलिस विभाग में जिला स्तर के तबादलो का अधिकार एसपी स्तर से किए जा सकेंगे। गौरतलब है कि स्पेशल डीजी ने अपने आदेश में लिखा कि आईजी रीवा जोन के कार्यालय द्वारा 1 मई 2025 को एक ट्रांसफर आदेश जारी किया गया था। इसे डीजीपी ने राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बनाई गई स्थानांतरण नीति 2025 की कंडिका क्रमांक 8 में दिए गए प्रावधान अनुरूप नहीं है।
डीजी ने ऐसा लिखते हुए आईजी रीवा के आदेश को निरस्त कर दिया। जानकारी मिली है कि आईजी रीवा गौरव राजपूत ने एक आदेश निकालकर निर्देशित किया था कि भविष्य में सउनि चौकी प्रभारियों सहित उप निरीक्षक एवं निरीक्षक स्तर के कोई भी स्थानान्तरण बिना मेरे लिखित अनुमोदन के नहीं होंगे।
बताया जाता है कि 29.04.2025 राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति-2025, की कंडिका कं. 8 में दिये गये प्रावधान के अनुरूप नहीं होने से निरस्त किया जाता है। आईजी के आदेश में एक सर्कुलर का संदर्भ दे कर उसकी गलत व्याख्या की गई थी। इसीलिए डीजी ने इस आदेश को निरस्त कर दिया है। डीजी ने लिखा कि मामले में डीजी प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि स्थानांतरण के अधिकार पुलिस अधीक्षक के पास ही रहेंगे।